....

निवार्चन आयोग ने आंधप्रदेश DGP का तबदला किया

 

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले भारतीय निर्वाचन आयोग ने आंध्र प्रदेश के DGP वी राजेंद्रनाथ रेड्डी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। उनका तबादला अन्यत्र कर दिया गया है। निर्वाचन आयोग ने मुख्य सचिव को यह भी निर्देश दिया है कि डीजीपी राजेंद्रनाथ रेड्डी को चुनाव से संबंधित कोई ड्यूटी नहीं दी जाए।


दरअसल विपक्षी पार्टियों ने आयोग से रेड्डी की शिकायत की थी। शिकायत में कहा था कि डीजीपी और कई अन्य अधिकारी सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी का सहयोग कर रहे हैं। इसके बाद निर्वाचन आयोग ने यह कार्रवाई की है। निर्वाचन आयोग ने राज्य सरकार को 6 मई 2024 तक डीजीपी पद के लिए डीजी रैंक के 3 अधिकारियों का पैनल देने का निर्देश दिया है।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment