....

नदी से निकली प्राचीन जैन प्रतिमा

 

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाले नरवर इलाके के ग्राम सावोली की नदी में शनिवार को अवैध खनन ( Illigal Sand Mining ) के दौरान एक हजार साल पुरानी जैन प्रतिमा ( Ancient Jain idol ) निकल आई। जैन प्रतिमा निकलने के बाद इसे समाज जन ( Jain Community ) के सुपुर्द किया गया है। प्रतिमा निकलने के बाद समाज के पदाधिकारी महेंद्र जैन भय्यैन ने कहा कि नरवर से 6 कि.मी दूर ग्राम सावोली में सिंध नदी ( sindh river ) में शनिवार को जेसीबी से खुदाई की जा रही थी। इसी खुदाई के दौरान एक जैन प्रतिमा रेत के अंदर से निकली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिमा 1 हजार साल पुरानी है।


मुगलों के दौर में इस प्रतिमा तो नदी में फैंका गया होगा। इधर, जैसे ही नदी से जैन भगवान की प्रतिमा निकलने की खबर इलाके में फैली तो गांव में जैन समाज के लोगों का जमावड़ा लग गया। प्रतिमा पूरी तरह से सही है, उसका बायां हाथ खंडित बताया जा रहा है। फिलहाल प्रितिमा निकलने की सूचना लगते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और प्रतिमा को जैन समाज के सुपुर्द कर दिया।


Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment