....

पेरिस ओलंपिक खेलों में मेडल बरसाएंगे ये भारतीय एथलीट!

 

साल 2021 में आयोजित टोक्यो ओलंपिक खेलों में भारत ने इतिहास का अपना सबसे बड़ा दल भेजा और सबसे ज्यादा मेडल भी जीते। हालांकि पदकों की संख्या सिर्फ 7 रही, जिसमें नीरज चोपड़ा को गोल्ड मेडल, हॉकी मेंस टीम का कांस्य पदक, पीवी सिंधू का कांस्य पदक, लवलीना बोर्गोहेन, मिराबाई चानू, रवि कुमार दहिया और बजरंग पूनिया के पदक शामिल थे। इस दौरान दुनिया के नंबर वन पहलवान दीपक पुनिया से उम्मीदें टूट गई थीं तो शूटर्स ने काफी निराश किया था लेकिन इस बार भारतीय एथलीट पूरी तैयारी के साथ इतिहास रचने के लिए तैयार हैं।


इस बार टीम इंडिया इससे भी बड़ा दल भेजने की तैयारी में है और अब तक 60 एथलीट्स पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुके हैं। बैडमिंटन में सात्विकसाईराज रैंकिरेड्डी और चिराग शेट्टी ने पिछले कुछ सालों में अच्छा प्रदर्शन किया है तो सिंगल्स में लक्ष्य सेन ने अलग पहचान बनाई है। पीवी सिंधु और एचएस प्रणॉय से भी इस बार पदक की उम्मीद होगी। प्रियंका गोस्वामी पिछले ओलंपिक में मामूली अंतर से चुक गई थीं इस बार वह पदक के साथ देश लौटना चाहेंगी। चाइनीज पैडलर्स से पार पाने में सफल रहे तो भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों को भी पदक मिल सकता है।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment