सिविल लाइन स्थित मिलेनियम कालोनी में हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपित उत्तराखंड के हरिद्वार में घूमते मिले। उत्तराखंड पुलिस ने नाबालिग लड़की को हिरासत में ले लिया जबकि मुख्य आरोपित मुकुल सिंह पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा। उत्तराखंड पुलिस की सूचना पर जबलपुर पुलिस नाबालिग को लेने पहुंची और बुधवार को उसे लेकर जबलपुर रवाना हो गई। यहां नाबालिग से पूछताछ की जाएगी।
वहीं मुख्य आरोपित मुकुल सिंह को पकड़ने के लिए उत्तराखंड पुलिस सक्रिय हो गई। कोतवाली थाना क्षेत्र के सारे इलाके में पुलिस ने सघन जांच अभियान चलाया। होटल, लाज के अलावा शहर के बाहर निकलने वाले मार्गों पर नाकाबंदी की गई। पुलिस को अंदेशा है कि आरोपित के पास पैसा नहीं है, इसलिए वह आश्रम, मंदिर या सार्वजनिक स्थलों पर रहकर फरारी काट रहा था।
0 comments:
Post a Comment