मध्यप्रदेश के हरदा में अपने पोते को बूथ पर ले जाने के मामले में पूर्व मंत्री कमल पटेल पर एफआईआर दर्ज हो गई है। बूथ पर वोटिंग करने गए कमल पटेल की पोते के साथ तस्वीरें वायरल हो गई थीं जिसके बाद सिटी कोतवाली में उनपर केस दर्ज किया गया। इस मामले में पोलिंग बूथ की बीएलओ शर्मिला पाटिल को निलंबित किया गया जबकि सेक्टर अधिकारी और पुलिस कर्मचारियों पर कार्रवाई के लिए भी पत्र लिखे गए हैं। इधर भोपाल विधायक आरिफ मसूद पर भी मतदान की गोपनीयता भंग करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।
एमपी में लोकसभा चुनाव MP LS Election के तीसरे चरण में वोटिंग के दिन 7 मई को पूर्व मंत्री कमल पटेल अपने पोते को बूथ पर ले गए थे। उनकी पोते के साथ फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई। भोपाल विधायक आरिफ मसूद अपने बेटे को बूथ पर ले गए थे। दोनों नेताओं पर अब केस दर्ज किया गया है। इससे पहले भोपाल जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर पर भी अपने बेटे के साथ वोटिंग करने के मामले में एफआईआर हो चुकी है। विनय मेहर का अपने नाबालिग बेटे के साथ ईवीएम में वोट डालने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
0 comments:
Post a Comment