....

उज्जैन में सिंहस्थ मेला क्षेत्र से हटेगा अतिक्रमण

 उज्जैन में सिंहस्थ मेला क्षेत्र से हटेगा अतिक्रमण

उज्जैन में सिंहस्थ मेला क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया जाएगा। वहीं नया अतिक्रमण न हो इसको लेकर भी प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। सिंहस्थ मेला क्षेत्र से ऐसे 425 अतिक्रमण चिह्नित किए गए हैं। इनमें से 62 अतिक्रमण हटाए भी गए हैं। इसके अलावा मेला क्षेत्र में स्थायी निर्माण की अनुमति के लिए नीति बनाई जाएगी।


कुल 11 ग्रामों को मिलाकर 3061.607 हेक्टेयर सिंहस्थ मेला क्षेत्र हैं। इनमें 352.915 हेक्टेयर में छह स्थानों पर सैटेलाइट टाउन हैं। मेला क्षेत्र में से 35 हेक्टेयर क्षेत्र गूगल इमेज द्वारा चिह्नित किया गया है, यहां अवैध निर्माण पाए गए हैं। पड़ाव क्षेत्र में GIS के आधार पर अतिक्रमण को चिन्हित कर जिला प्रशासन कार्रवाई करेगा और की गई कार्रवाई से टीएनसीपी (नगर तथा ग्राम निवेश) संचालनालय को अवगत कराया जाएगा, जिसके बाद अन्य विकास कार्य सुनिश्चित किए जाएंगे।


Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment