....

श्रीमाता वैष्णों देवी श्राइन बोर्ड जून में विशेष उड़ान शुरू करेगा

 

श्री माता वैष्णों देवी के दर्शन कर अगर आप एक ही दिन में वापस आना चाहते हैं तो श्रीमाता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड यह सुविधा भी जून से उपलब्ध कराएगा। इसके लिए श्राइन बोर्ड विशेष हेलीकॉप्टर दर्शन सेवा शुरू कर रहा है। इससे एक दिन में भवन के दर्शन कर वापस आ सकेंगे। यह हेलीकॉप्टर सुविधा जम्मू से सांझी छत के बीच जून से उपलब्ध होगी।


तीर्थयात्रियों को भवन से 2.5 किलोमीटर दूर पंछी हेलीपैड पर छोड़ा जाएगा। यहां से इन्हें पंछी हेलीपैड से भवन तक बैटरी कार, एक विशेष दर्शन पर्ची, ‘प्रसाद’, ‘भैरों मंदिर’ में प्रार्थना का प्राथमिकता टिकट, केबल कार और बैटरी कार प्रदान की जाएगी। एनडीआर में भवन और ‘अटका आरती’ के कमरे भी सभी एसडीआर सुविधाओं में शामिल हैं।


Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment