....

43 डिग्री तापमान के बाद भी बढ़ा मतदान, राजगढ़ टाप पर

 

मध्य प्रदेश में पिछले दो चरण के चुनाव में लगातार कम हो रहे मतदान के क्रम को तीसरे चरण में मतदाताओं ने तोड़ दिया। तीसरे चरण में 43 डिग्री की भीषण गर्मी में भी मतदाताओं ने नौ लोकसभा सीटों पर शाम छह बजे तक 66.12 प्रतिशत मतदान किया, जो 2019 के चुनाव की तुलना में अधिक है। अभी भी नौ हजार मतदान केंद्रों से अंतिम आंकड़े आने बाकी है, जिसके बाद मतदान का प्रतिशत और बढ़ेगा।


सर्वाधिक 72.99 प्रतिशत मतदान राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में हुआ, जहां कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और भाजपा के रोडमल नागर के बीच मुकाबला है। कई सीटों पर कांटे का मुकाबला होने के कारण भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं को घर से निकालने में ताकत लगाई, जिससे मतदान अधिक हुआ।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment