सलामी विकेट कीपर बल्लेबाजी फिल सॉल्ट के ताबड़तोड़ अर्धशतक की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ कोलकाता के 9 अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में दूसरे नंबर पर आ गई है। वहीं दिल्ली 10 अंक के साथ छठे स्थान पर है।
कोलकाता के ईडन गार्डनमें खेले गए इस मुक़ाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर के सामने 154 रनों का मामूली लक्ष्य रखा। जिसे केकेआर ने मात्र 16.3 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। केकेआर के लिए फिल सॉल्ट ने मात्र 33 गेंद पर सात चौके और पांच छक्के की मदद से 68 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने 23 गेंद पर नाबाद 33 और वेंकटेश अय्यर ने 23 गेंद पर नाबाद 26 रनों का योगदान दिया। दिल्ली के लिए अक्षर पटेल ने दो और लिज़ाद विलियम्स ने एक विकेट झटका।
0 comments:
Post a Comment