....

रायपुर लोकसभा सीट में राष्ट्रीय-स्थानीय मुद्दों पर चुनाव

 

रायपुर लोकसभा सीट का इतिहास काफी दिलचस्प रहा है। प्रदेश के राजनीतिक सफर पर गौर करें तो बीते 20 वर्षों से यहां भाजपा का कब्जा रहा है। कांग्रेस को यहां अपनी जमीन तलाशने के लिए जी-तोड़ मेहनत करनी पड़ रही है, वहीं भाजपा के पास सीट बरकरार रखने की चुनौती है। रायपुर लोकसभा सीट की नौ विधानसभा सीटों में प्रचार शुरू हो चुका है।



2024 के इस मुकाबले में भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल और कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय आमने-सामने हैं। राष्ट्रीय मुद्दों के बीच स्थानीय मुद्दे चुनाव में जनता की आवाज बने हुए हैं। गांव-शहरों की अपनी मांगें हैं। पक्की चौड़ी सड़क, नाली, तालाबों की साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण के साथ-साथ भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन व बेहतर कानून व्यवस्था पर लोग प्रत्याशियों से बात कर रहे हैं। साथ ही भाजपा केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिना रही है, वहीं कांग्रेस सत्ता की कमजोरी सामने रख रही है।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment