....

जो खुद जीत नहीं सकते वो कांग्रेस को क्या जिताएंगे-पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज

 

विदिशा में महावीर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अहमदपुर, सांची विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सांचेत, भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तारानगर और बुधनी विधानसभा क्षेत्र में सभाओं को संबोधित किया।


इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता मैडम सोनिया गांधी ने रायबरेली से चुनाव लड़ने से इन्कार कर दिया और राज्यसभा में बैकडोर से एंट्री ले ली है। उन्हें पता है कि चुनाव लड़ेंगे तो हार जाएंगे। कांग्रेस के दूसरे बड़े नेता राहुल गांधी अमेठी छोड़कर वायनाड चले गए हैं। जो नेता खुद जीतने में सक्षम न हों, वे कांग्रेस को क्या जिताएंगे। शिवराज ने रविवार से लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में महाजनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। इस दौरान वे अहमदपुर और साचेत मतदाताओं के घर-घर गए।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment