दिल्ली आबकारी नीति में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दिल्ली हाई कोर्ट से झटका लगने के बाद अपनी रिहाई को लेकर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया लेकिन यहां भी उनकी याचिका पर सोमवार से पहले सुनवाई होने की उम्मीद नहीं दिख रही.
अरविंद केजरीवाल की याचिका पर बुधवार (10 अप्रैल) को सुनवाई नहीं हो पाई और कोर्ट में छुट्टी के चलते सोमवार से पहले सुनवाई होने की उम्मीद भी नहीं दिख रही है. उन्होंने ईडी की रिमांड पर दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी और तत्काल सुनवाई की मांग की. इस पर चीफ जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ ने कहा कि वो ई-मेल पर गौर करेंगे, कृपया मेल भेजें.
0 comments:
Post a Comment