श्रीरामराजा सरकार का विग्रह शुक्रवार को गर्भगृह से चौक में विराजमान किया गया। 21 अप्रैल तक भगवान श्रीरामराजा सरकार चौक में विराजमान होकर ही भक्तों को दर्शन देंगे। 21 अप्रैल को संध्याकालीन आरती के बाद सरकार को गर्भगृह में विराजमान किया जाएगा।
चौक में विराजमान होने के बाद मंदिर प्रबंधन द्वारा रस्सियों के सहारे तीन पर्दे लगाए गए हैं, जो प्रत्येक पांच मिनट में लगाने के बाद खोले जा रहे हैं। मंदिर के पुजारियों के अनुसार रामराजा सरकार को नजर न लग जाए, इस पुरानी परंपरा अनुसार बार-बार पर्दे डाले जाएंगे।
0 comments:
Post a Comment