....

MP CM News: सीएम मोहन यादव ने की जुलाई में धान का बोनस देने की घोषणा

 



MP Lok Sabha Election: डिंडौरी। लोकसभा का चुनाव प्रचार थमने के अंतिम दिन बुधवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने जिला मुख्यालय में रोड शो करते हुए सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उपार्जन केंद्रों में धान बेचने वाले किसानों को आचार संहिता समाप्त होने के बाद जुलाई माह में प्रदेश की सरकार बोनस देने जा रही है।

उन्होंने डिंडौरी में आयुर्वेदिक कालेज खुलने की घोषणा दोहराते हुए कहा कि इस पर कार्य शुरू हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के हर जिले में जरूरतमंद मरीजों को एयर एंबुलेंस की सुविधा मिलेगी। डाक्टर की सलाह और कलेक्टर की अनुमति से जरूरतमंदों को इलाज के लिए प्रदेश सरकार के खर्चे में एयर एंबुलेंस से बड़े अस्पताल तक भेजना का प्रबंध प्रदेश सरकार करेगी। जरूरत मंद व्यक्ति का एक पैसा भी इलाज में खर्च नहीं होगा।


मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव दोपहर 2:15 बजे जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन हेलीपैड में उतरे। यहां से वे पुरानी डिंडौरी कंपनी चौक तक कार से गए। यही से रोड शो का आयोजन शुरू हुआ, जो नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए बस स्टैंड पहुंचा। रोड शो में जगह जगह मुख्यमंत्री पर फूल वर्षा कर स्वागत किया गया। बस स्टैंड में सभा के दौरान नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा को वोट देने की बात मुख्यमंत्री ने कही।


सभा में महाभारत सीरियल में द्रोणाचार्य की भूमिका निभाने वाले कलाकार सुरेंद्र पाल भी शामिल हुए। इस दौरान कैबिनेट मंत्री संपत्तियां उइके, भाजपा जिला अध्यक्ष अवध राज बिलैया, शहपुरा विधायक ओम प्रकाश धुर्वे सहित अन्य नेता भी कार्यक्रम में शामिल थे।


मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि आदिवासी गौरव के साथ श्री रामचंद्र जी की गाथा को भी पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा, ताकि बच्चे देश का गौरवशाली इतिहास को जाने। उन्होंने कहा कि मोदी जी की सरकार श्रीराम जी के आशीर्वाद से चल रही है।

उनके पास कोई मकान नहीं है, लेकिन वे करोड़ों जरूरतमंद लोगों को पक्का मकान देने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि डिंडौरी जिले के हर घर में पानी 2 वर्ष के अंदर मिलेगा। नर्मदा का जल घर-घर पहुंचने के लिए काम तेजी से चल रहा है।


Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment