....

मध्य प्रदेश में नर्मदापुरम, जबलपुर व इंदौर में बारिश, भोपाल में बूंदाबांदी के आसार

 

अलग-अलग स्थानों पर बनी तीन मौसम प्रणालियों के असर से प्रदेश में नमी आ रही है। इस वजह से कहीं-कहीं आंशिक बादल बने हुए हैं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बुधवार को नर्मदापुरम, जबलपुर एवं इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। राजधानी में भी गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी होने के आसार हैं।


पिछले 24 घंटों के दौरान मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक छिंदवाड़ा में चार, मलाजखंड में चार, इंदौर में 3.8, मंडला में तीन, धार में 0.6 एवं बैतूल में 0.2 मिलीमीटर वर्षा हुई। इस दौरान सुबह साढ़े आठ से शाम साढ़े पांच बजे तक सिर्फ छिंदवाड़ा में छह मिलीमीटर वर्षा हुई। वहीं प्रदेश में सबसे अधिक 41.2 डिग्री सेल्सियस तापमान खरगोन में दर्ज किया गया।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment