लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की छह सीटों दमोह, टीकमगढ़, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद में 26 अप्रैल को मतदान होना है। इन सीटों पर मैदान में डटे उम्मीदवारों की सूची निर्वाचन आयोग ने जारी कर दी है। यहां कुल 80 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें से 75 पुरुष, चार महिला और एक थर्ड जेंडर प्रत्याशी भी है।
वर्ष 2019 की तुलना में इनमें होशंगाबाद छोड़ सभी सीटों पर उम्मीदवारों की संख्या कम हुई है। टीकमगढ़ में सबसे कम सात प्रत्याशी मैदान में हैं, जबकि पिछले चुनाव में 14 थे। रीवा, सतना, खजुराहो और होशंगाबाद में एक-एक महिला प्रत्याशी भी चुनाव लड़ रही हैं। दमोह से एक ट्रांसजेंडर भी मैदान में है। सबसे अधिक नौ निर्दलीय उम्मीदवार सतना में हैं।
0 comments:
Post a Comment