....

चुनाव आयोग ने नकदी-शराब समेत जब्त किए 4650 करोड़

 

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार जोरों पर चल रहा है। देशभर में 7 चरणों में मतदान किया जाएगा। इसका पहला फेज 19 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। हर चुनाव की तरह इस बार भी चुनाव आयोग ने तत्परता दिखाते हुए अब तक 75 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा अवैध पैसे जब्त किए हैं। भारत के चुनाव आयोग ने सोमवार को 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले प्रलोभनों की रिकॉर्ड संख्या की घोषणा की। 1 मार्च से 13 अप्रैल के बीच 4,650 करोड़ रुपए नकद, ड्रग्स, शराब, कीमती धातुएं और मुफ्त चीजें जब्त की गईं। यह पूरे 2019 चुनाव अभियान के दौरान जब्त किए गए 3,475 करोड़ से 34 प्रतिशत की वृद्धि बताता है।


नकदी जब्त में 114 फीसदी की वृद्धि

2019 के लोकसभा चुनावों की तुलना में मौजूदा बरामदगी सभी श्रेणियों में उल्लेखनीय वृद्धि दर्शाती है। नकद जब्ती में 114 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि शराब और कीमती धातु की जब्ती में क्रमशः 61 प्रतिशत और 43 फीसदी की वृद्धि हुई। नशीली दवाओं की जब्ती में 62 फीसदी की भारी वृद्धि देखी गई, जो 2,068 करोड़ रुपए थी।

इलेक्शन कमीशन की बड़ी कार्रवाई

चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा कि प्रवर्तन एजेंसियों ने 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को पहले चरण का मतदान शुरू होने से पहले ही धनबल के खिलाफ ईसीआई की दृढ़ लड़ाई में 4,650 करोड़ रुपए से अधिक की रिकॉर्ड जब्ती की है। आयोग ने प्रवर्तन में वृद्धि का श्रेय चुनाव जब्ती प्रबंधन प्रणाली (ईएसएमएस) जैसी उन्नत प्रौद्योगिकियों की तैनाती और केंद्र और राज्य दोनों स्तरों पर कई प्रवर्तन एजेंसियों के सहयोग को दिया।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment