Tata Tiago NRG Rate: टाटा टियागो एनआरजी एक बजट कार है, जो युवाओं के बीच काफी पॉपुलर है. स्पोर्टी लुक्स होने के साथ यह कार शानदार प्रदर्शन, इंफोटेनमेंट और पूर्ण सुरक्षा के लिए जानी जाती है. टियागो एनआरजी की बढ़ती मांग के बीच टाटा मोटर्स ने हाल ही में इसके दाम में 15,000 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है.
टाटा ने बढ़ाई कीमतें
मार्च में हुई इस बढ़ोतरी की वजह से टियागो एनआरजी की एक्स-शोरूम कीमतें अब 6.70 लाख रुपये से शुरू होती हैं. गाड़ी का टॉप मॉडल खरीदने के लिए आपको कम से कम 8.25 लाख रुपये खर्च करने होंगे. पहले की तुलना में टियागो एनआरजी की नयी कीमतों में 1.85% से 2.10% का इजाफा देखा जा रहा है. टियागो एनआरजी के सभी मौजूदा वेरिएंट बाजार में उपलब्ध हैं.
टाटा टियागो एनआरजी 1.2 लीटर पेट्रोल मॉडल की कीमत
टियागो एनआरजी के XT मैन्युअल मॉडल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पहले की तरह यह कार आपको 6,69,900 रुपये में मिल जाएगी. हालांकि XZ मैन्युअल मॉडल की कीमत में 15,000 की बढ़ोतरी की गयी है. जहां पहले यह कार 7,14,900 रुपये में मिल जाती थी, वहीं अब इसके लिए 7,29,900 रुपये खर्च करने होंगे. यह दाम पहले से 2.10 फीसदी ज्यादा है.
अगर टियागो एनआरजी XZA आटोमेटिक मॉडल की बात करें तो इसके दाम में 1.95 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गयी है. पहले जिस कार के लिए आपको 7,69,900 रुपये खर्च करने पड़ते, अब वो कार आपको 15,000 रुपये ज्यादा यानि 7,84,900 रुपये की पड़ेगी.
टाटा टियागो एनआरजी 1.2 लीटर सीएनजी मॉडल हुआ महंगा
अगर आप टाटा टियागो एनआरजी का XT मैन्युअल सीएनजी मॉडल लेना चाहते हैं तो आपको ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने होंगे. पहले की तरह ये आपको 7,64,900 रुपये में मिल जाएगी. लेकिन XZ मैन्युअल मॉडल के लिए आपको 15,000 रुपये ज्यादा यानि 8,24,900 रुपये खर्च करने होंगे. पहले के दाम 8,09,900 रुपये पर यह 1.85 फीसदी की बढ़ोतरी है.
0 comments:
Post a Comment