जानकारी के अनुसार, बायजू ने बेंगलुरु के आईबीसी नॉलेज पार्क स्थित
अपने हेडक्वार्टर को छोड़कर देशभर के सभी ऑफिस बंद कर दिए हैं. सभी
कर्मचारियों को अगले आदेश तक वर्क फ्रॉम होम करने के निर्देश दिए गए हैं.
सिर्फ बायजू के ट्यूशन सेंटर चलते रहेंगे. इससे कंपनी को काफी पैसा बचाने
में मदद मिलेगी. इससे पहले बायजू के फाउंडर और सीईओ बायजू रविंद्रन (Byju
Raveendran) ने कर्मचारियों से वादा किया था कि उनकी फरवरी माह की वेतन 10
मार्च तक आ जाएगी. मगर, कंपनी सैलरी देने में असफल रही. कंपनी ने रविवार को
दावा किया था कि उसने सभी कर्मचारियों को पार्ट पेमेंट किया है. कंपनी
मैनेजमेंट ने पत्र लिखकर बकाया वेतन देने के लिए कर्मचारियों से और समय
मांगा था.
बायजू रविंद्रन और शेयरधारकों में चल रहा विवाद
बायजू
रविंद्रन और कंपनी के कुछ शेयरधारकों (Byju Shareholders) में इस समय नए
बोर्ड के गठन को लेकर विवाद चल रहा है. यह मामला कोर्ट में चला गया है.
कोर्ट ने राइट्स इश्यू से मिले पैसे को फिलहाल इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी
है. कुछ समय पहले शेयरधारकों ने बायजू रविंद्रन और उनके परिवार को बोर्ड
से हटाने पर मुहर लाग दी थी. इस मीटिंग को रविंद्रन ने अवैध करार दिया था.
राइट्स इश्यू से मिला पैसा इस्तेमाल नहीं कर पा रही कंपनी
नेशनल
कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने 27 फरवरी को जारी आदेश में कहा था कि एडटेक
कंपनी को राइट्स इश्यू से मिले पैसे को फिलहाल एस्क्रो अकाउंट में रखना
होगा. यह पैसा तब तक इस्तेमाल नहीं किया जा सकता, जब तक कंपनी मैनेजमेंट और
चार बड़े निवेशकों के बीच का विवाद सुलझ नहीं जाता.
Home
business
Corporate_News
Byju Crisis: बायजू ने बंद किए सारे ऑफिस, वर्क फ्रॉम होम करें सभी कर्मचारी
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment