....

Haryana News: नायब सिंह सैनी बने हरियाणा के नए मुख्यमंत्री, राज्यपाल ने दिलाई शपथ




 लोकसभा चुनाव से पहले मंगलवार का दिन हरियाणा में सियासी हलचल का दिन रहा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ ही उनके पूरे मंत्रिमंडल ने इस्तीफा दे दिया। नए मुख्यमंत्री को लेकर संस्पेस बना रहा। आखिरी में विधायक दल की बैठक में मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री चुना गया। उन्होंने नए सीएम के तौर पर पद और गोपीनयता की शपथ ली। सैनी पूर्व में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं।

जयप्रकाश दलाल बने मंत्री

जय प्रकाश दलाल ने मंत्री पद की शपथ ली। दलाल लोहारू सीट से विधायक हैं। वह सरकार में कृषि और किसान कल्याण, पशुपालन और डेयरी मत्स्य पालन, कानून और विधायी कैबिनेट मंत्री रहे हैं।

कंवरपाल सिंह ने ली मंत्री पद की शपथ

विधायक कंवरपाल सिंह ने मंत्रिपद की शपथ ली। कंवरपाल यमुनानगर जिले के रहने वाले हैं। इससे पहले शिक्षा मंत्री और वन मंत्री रह चुके हैं। वहीं, विधानसभा के स्पीकर रह चुके हैं।

इस पूरी उठापठक के पीछे हरियाणा की गठबंधन सरकार में शामिल दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी जिम्मेदार रही। भाजपा के साथ लोकसभा चुनावों में सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बनी, तो जेजेपी ने खट्टर सरकार से समर्थन वापस ले लिया। यही कारण रहा कि मनोहर लाल खट्टर को अपने मंत्रिमंडल समेत इस्तीफा देना पड़ा और अब दोबारा सरकार का गठन होगा।

विधायक दल की बैठक के बाद करनाल सांसद संजय भाटिया ने बताया का शाम पांच बजे शपथ ग्रहण होगा।

कुल मिलाकर भाजपा की ही सरकार बनेगी, लेकिन इस बार सरकार में जेजेपी नहीं होगी। निर्दलीय विधायकों का समर्थन होने के कारण सरकार को कोई खतरा नहीं है।

जेजेपी में फूट की आशंका

इस बीच, जेजेपी में भी फूट की आशंका है। दुष्यंत चौटाला ने विधायकों की बैठक बुलाई थी, लेकिन 10 में से 3 विधायक नहीं पहुंचे। ये विधायक हैं - देवेंद्र बबली, रामनिवास और रामकुमार गौतम।

इससे पहले खबर थी कि लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे पर दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी और भाजपा के बीच सहमति नहीं बन पा रही है। जेजेपी ने दो सीट मांगी है, उन्हें देने के लिए भाजपा तैयार नहीं है।

इसके बाद से माना जा रहा था कि जेजेपी मनोहर लाल खट्टर सरकार से समर्थन वापस ले सकती है। हालांकि इससे सरकार पर कोई खतरा नहीं है। हरियाणा विधानसभा में कुल 90 सीट है और बहुमत का आंकड़ा 46 है। अभी भाजपा के पास 41 विधायक हैं और 5 निर्दलीयों को समर्थन हासिल है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बीती रात भी विधायकों की बैठक बुलाई थी। निर्दलीय विधायकों को भी बुलाया गया और उनसे समर्थन की चिट्ठी ली गई थी।

हरियाणा विधानसभा

    कुल सीट: 90

    बहुमत का आंकड़ा: 46

    भाजपा: 41

    जेजेपी: 10

    एचएलपी: 1

    निर्दलीय: 5

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment