भोपाल।
MP CM News: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन की अधिसूचना जारी हो गई है। बुधवार से नामांकन भी दाखिल किए जाएंगे। इसी के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को सीधी से लोकसभा चुनाव प्रचार का शंखनाद करेंगे। वे सीधी से भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजेश मिश्रा की नामांकन रैली में भी शामिल होंगे। सीधी में मुख्यमंत्री विशाल जनसभा को संबोधित भी करेंगे। इसके अलावा सीएम डिंडौरी और जबलपुर जिले में भी चुनाव प्रचार करेंगे।
मुख्यमंत्री डिंडौरी जिले के बालपुर में वीरांगना रानी अवंती बाई के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। बालपुर में भी विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। जबलपुर बरगी के नयानगर चरगवां में वीरांगना अवंतीबाई के बलिदान दिवस पर आयोजित धर्म रक्षा दिवस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। नया नगर में जैन संत आचार्य समय सागर जी महाराज के आश्रम पहुंचकर आशीर्वाद लेंगे। बता दें पहले चरण में 19 अप्रैल को 6 सीटों सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर मतदान होगा।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment