Trade News: शेयर बाजार में हाहाकार, 2100 अंक गिरकर बंद हुआ मिडकैप इंडेक्स, निवेशकों को 13.50 लाख करोड़ की चपत
Stock Market Closing : बुधवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार में हाहाकार मच गया. बाजार में भारी बिकवाली के चलते निवेशकों को 14 लाख करोड़ रुपये का भारी नुकसान आज के सत्र में उठाना पड़ा है. बाजार में गिरावट की शुरुआत मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स की बिकवाली के साथ शुरू हुई थी. पर दोपहर बाद लार्ज कैप स्टॉक्स में भी मुनाफावसूली देखने को मिली. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई का सेंसेक्स 906 अंकों की गिरावट के साथ 73,000 के आंकड़े नीचे 72,762 अंकों पर बंद हुआ है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 338 अंकों की गिरावट के साथ 22000 के नीचे 21,997 अंकों पर क्लोज हुआ है. एक समय सेंसेक्स 1150 और निफ्टी 430 अंक नीचे जा लुढ़का था.
मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स धड़ाम
शेयर बाजार में गिरावट का बड़ा असर मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स पर पड़ा है. निफ्टी का मिडकैप स्टॉक्स 2115 अंक या 4.40 फीसदी गिरकर बंद हुआ है. जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 800 अंक या 5.28 फीसदी गिरकर क्लोज हुआ है. निफ्टी का नेक्स्ट फिफ्टी 2227 अंक गिरकर बंद हुआ है. आज के ट्रेड में बैंकिंग, ऑटो, आईटी, फार्मा, मेटल्स, मीडिया, एनर्जी, इंफ्रा, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेय़रों में भारी गिरावट देखने को मिली है.
इंडेक्स का नाम बंद होने का स्तर उच्च स्तर निम्न स्तर प्रतिशत बदलाव
BSE Sensex 72,761.89 74,052.75 72,515.71 -1.23%
BSE SmallCap 40,641.67 42,998.39 40,503.53 -5.11%
India VIX 14.43 15.01 13.53 5.83%
NIFTY Midcap 100 45,971.40 48,278.00 45,656.85 -4.40%
NIFTY Smallcap 100 14,295.05 15,176.80 14,213.55 -5.28%
NIfty smallcap 50 6,617.80 7,007.25 6,581.15 -5.25%
Nifty 100 22,399.00 22,944.05 22,294.45 -1.93%
Nifty 200 12,008.80 12,344.45 11,949.05 -2.32%
Nifty 50 21,997.70 22,446.75 21,905.65 -1.51%
निवेशकों को 13.50 लाख करोड़ का नुकसान
भारतीय शेयर बाजार में आए इस गिरावट की सुनामी के चलते बाजार के मार्केट कैपिटलाइजेशन में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप घटकर 372.11 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है जो पिछले सत्र में 385.57 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि आज के ट्रेड में 13.46 लाख करोड़ रुपये का निवेशकों को नुकसान हुआ है.
चढ़ने - गिरने वाले शेयर्स
आज के ट्रेड में नाल्को 10.22 फीसदी, सेल 8.52 फीसदी, एनएमडीसी 8.08 फीसदी, हिंदुस्तान कॉपर 8.22 फीसदी, भेल 7.70 फीसदी, इंडिया सीमेंट्स 7.88 फीसदी आरईसी 7.24 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. जबकि आईटीसी, सिप्ला, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक के शेयर तेजी के साथ बंद हुए.
0 comments:
Post a Comment