....

MP News: एक जगह होंगे CGHS और स्वास्थ्य मंत्रालय के क्षेत्रीय कार्यालय, PM मोदी कल वर्चुअली करेंगे लोकार्पण



MP News: सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (सीजीएचएस) और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के क्षेत्रीय कार्यालय अब एक ही भवन में संचालित होंगे। दोनों कार्यालयों के लिए अरेरा हिल्स में इग्नू के कार्यालय के पास भवन बनाया गया है। इसमें भूतल के अतिरिक्त चार तल हैं।






प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को इस भवन का वर्चुअली लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया भी उपस्थित रहेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के भी उपस्थित रहने की उम्मीद है। भवन में नीचे के तीन तल पर सीजीएचएस और चौथे तल पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का क्षेत्रीय कार्यालय रहेगा। सबसे ऊपर प्रशिक्षण केंद्र है जहां केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधिकारी-कर्मचारियों का प्रशिक्षण होगा।



अगले माह से शुरू होगा संचालन


एक जगह दोनों कार्यालय होने से समन्वय बेहतर हो सकेगा। सीजीएचएस को बजट क्षेत्रीय कार्यालय के माध्यम से ही उपलब्ध होता है। कई विषयों पर दाेनों कार्यालय मिलकर काम करते हैं। उल्लेखनीय है कि अभी सीजीएचएच का कार्यालय यहां जहांगीराबाद में किराये के भवन में संचालित हो रहा है, जबकि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का क्षेत्रीय कार्यालय कमला नेहरू अस्पताल में चल रहा है। लोकार्पण के साथ ही अगले माह से दोनों यहां संचालित होने लगेंगे।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment