Congress News: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का दायित्व मिलने के बाद पहली बार जीतू पटवारी (Jitu Patwari) की अग्नि परीक्षा होने जा रही है. दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) एमपी आ रही है. मार्च महीने के पहले सप्ताह में ही यह यात्रा एमपी आएगी. भारत जोड़ो न्याय यात्रा में किसी तरह की कोई चूक न हो, इसके लिए पीसीसी चीफ पटवारी अलर्ट हैं और प्रदेश भर का दौरा कर चुके हैं. इसी क्रम में पटवारी मंगलवार से फिर प्रदेश के दौरे पर निकलेंगे.
राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा दो मार्च को एमपी में प्रवेश करेगी. इस यात्रा को लेकर एमपी कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी बैठकें लेकर सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंप रहे हैं. यात्रा को लेकर 23 अलग-अलग कमेटियां बनाई गई हैं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आगामी दो मार्च को राजस्थान के धौलपुर से एमपी के मुरैना में प्रवेश करेगी. यह यात्रा में एमपी में पांच दिन रहेगी. पांचवें दिन यात्रा रतलाम के सैलाना से राजस्थान के बाड़मेर जिले की सीमा में प्रवेश करेगी.
मुरैना में होगी राहुल गांधी की जनसभा
मुरैना में प्रवेश के साथ ही राहुल गांधी की पहली जनसभा यहां ही आयोजित की गई है. सभा के बाद रोड शो, नुक्कड़ सभाओं के जरिए लोगों को संबोधित किया जाएगा. राहुल गांधी मुरैना से लेकर रतलाम तक प्रदेश के कांग्रेस नेताओं के साथ चर्चा करेंगे. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा दो मार्च को मुरैना जिले में दोपहर 1.30 बजे प्रवेश करेगी. मुरैना के पिपरई गांव में एक आमसभा होगी.
अगले दिन तीन मार्च को यात्रा सुबह 8.30 बजे ग्वालियर-शिवपुरी आएगी, जबकि चार मार्च को गुना-राजगढ़ और पांच मार्च को यात्रा राजगढ़, शाजापुर और उज्जैन जिले में पहुंच जाएगी, जबकि छह मार्च को यात्रा धार से रतलाम होते हुए राजस्थान में प्रवेश कर जाएगी.
0 comments:
Post a Comment