....

PM स्वनिधि योजना: छिंदवाड़ा के अंकित सोनी बने आत्मनिर्भर







Chhindwara News: प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना से बिना ब्याज का ऋण लेकर छिंदवाड़ा के अंकित सोनी अब आत्मनिर्भर हो गये हैं। फोटो कॉपी और कम्प्यूटर सेंटर व्यवसाय से अंकित सोनी की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। अंकित बताते हैं कि उनका फोटो कॉपी और कम्प्यूटर सेंटर का व्यवसाय मंद गति से चल रहा था। साधनों की कमी की वजह से आमदनी कम होती जा रही थी। अंकित व्यवसाय तो बढ़ाना चाहते थे,लेकिन पूंजी की कमी से उनका यह सपना अधूरा था।


वे बताते हैं कि उनकी दुकान पर नगर पालिका निगम छिंदवाड़ा के अधिकारी काम-काज के सिलसिले में आते रहते थे। उन्होंने मुझे बताया कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना में बिना ब्याज के 10 हजार रूपये मिल सकता है। इसके बाद प्रयास करने पर उसे भारतीय स्टेट बैंक की छिंदवाड़ा शाखा से 10 हजार रूपये का ऋण मिल गया। अब उसे रोजाना औसतन 800 रूपये की आमदनी हो जाती है। अब वे सुविधापूर्वक अपने परिवार का भरण-पोषण कर लेते हैं। ऋण की वापसी समय पर कर दी। इसके बाद उसे 50 हजार रूपये अतिरिक्त कार्यशील पूंजी भी मिल गई है। वे बताते हैं कि जरूरतमंद व्यक्ति इस सरकारी योजना का लाभ उठाएं, तो वे भी अपनी आर्थिक स्थिति अच्छी कर सकते हैं। अंकित ने इस योजना के लिये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया है। अंकित अब इस योजना की जानकारी अपने मिलने-जुलने वाले लोगों को भी दे रहे हैं।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment