....

Banshilal Gurjar: भाजपा ने किसान नेता बंशीलाल गुर्जर को बनाया मध्य प्रदेश से राज्यसभा उम्मीदवार


BJP Rajya Sabha candidate मंदसौर। मंदसौर से सटे ग्राम लालघाटी के मूल निवासी बंशीलाल गुर्जर को भाजपा ने राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है। गुर्जर अभी भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और हुडको डायरेक्टर हैं। 60 वर्षीय गुर्जर वर्षों से संगठन के विभिन्न पदों पर काम कर रहे हैं। वे भाजपा के जिलाध्यक्ष से लेकर प्रदेश महामंत्री, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं।



इसके अलावा किसान मोर्चा में ही लंबे समय से काम कर रहे हैं। पार्टी के आदेश पर वे मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, गुजरात सहित अन्य प्रदेशों में लगातार चुनाव से लेकर संगठन के कार्यों में लगे रहते हैं।


2020 में जब भाजपा की तरफ से तीन राज्यसभा उम्मीदवारों की घोषणा हुई थी, तब भी बंशीलाल गुर्जर का नाम चर्चा में था, लेकिन अंतिम समय पर काटकर कविता पाटीदार को उम्मीदवार घोषित किया गया था।


इसके बाद अब पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है। गुर्जर मंदसौर मंडी अध्यक्ष भी रहे हैं। उनकी पत्नी रमादेवी गुर्जर मंडी अध्यक्ष, जनपद पंचायत अध्यक्ष रही हैं व अभी नगर पालिका अध्यक्ष हैं।



Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment