....

Ambani's News: मुकेश अंबानी के बेटे अनंत का 1-3 मार्च तक प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन, ये विदेशी दिग्गज होंगे शामिल


 उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबनी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन बहुत ही शानदार होने वाला है। इस आयोजन में विश्व की बड़ी हस्तियां शामिल होने वाली हैं। प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन जामनगर के रिलायंस ग्रीन्स कॉम्प्लेक्स में 1-3 मार्च, 2023 को होगा।



मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग, ब्लैकरॉक के सीईओ लैरी फिंक, सह-संस्थापक बिल गेट्स, डिज्नी के सीईओ बॉब इगर, मॉर्गन स्टेनली के सीईओ टेड पिक, ब्लैकस्टोन के चेयरमैन स्टीफन श्वार्जमैन जैसे दिग्गज बिजनेस टायकून प्री-वेडिंग समारोह में शिरकत करेंगे।



कब होगी अनंत अंबानी की शादी?


अंनत अंबानी व राधिका मर्चेंट एक दूसरे के साथ 12 जुलाई, 2024 को सात फेरे लेंगे। राधिका मर्चेंट उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। रिलांयस ग्रीन्य कॉम्प्लेक्स जामनगर में बना हुआ है। यहां एक करोड़ से अधिक पेड़ लगे हुए हैं। इस जगह एशिया का सबसे बड़ा आमों का बाग है। अनंत को यह जगह काफी पसंद है, इसलिए उनकी प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए इसी जगह को चुना गया है।



ये मेहमान होंगे शामिल


बैंक ऑफ अमेरिका के सीईओ ब्रायन थॉमस मोयनिहान, कतर के प्रीमियर मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान बिन जसीम अल थानी, भूटान का शाही परिवार, टेक निवेशक यूरी मिलनर और एडोब के सीईओ शांतनु नारायण, एडनोक के सीईओ सुल्तान अहमद अल जाबेर, एल रोथ्सचाइल्ड के अध्यक्ष इन फॉरेस्ट डी रोथ्सचाइल्ड, लुपा सिस्टम्स के सीईओ जेम्स मर्डोक, मैक्सिकन बिजनेस मैग्नेट कार्लोस स्लिम, ब्रिजवाटर एसोसिएट्स के संस्थापक रे डेलियो, हिलहाउस कैपिटल के संस्थापक झांग लेई, बीपी के सीई मरे औचिनक्लोस, एक्सोर के सीईओ जॉन एल्कैन, सिस्को के पूर्व अध्यक्ष जॉन चेम्बर्स, ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट के सीईओ ब्रूस फ्लैट और बर्कशायर हैथवे के बीमा परिचालन के वाइस चेयरमैन अजीत जैन जैसी हस्तियां अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में शामिल होंगे।


Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment