....

MP CM News: मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने किया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ग्वालियर- बैंगलोर हवाई सेवा का शुभारंभ

 MP CM News: चित्रकूट। ग्रामोदय विश्वविद्यालय के सभागार में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव श्रीरामचंद्र वनगमन पथ न्यास की पहली बैठक शुरू हुई। डेढ़ दशक बाद हो रही बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्वालियर- बैंगलोर हवाई सेवा का शुभारंभ किया। कलेक्टर, संबंधित विभाग और जिलों के अधिकारी भी मौजूद हैं। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव सतना जिले के एक दिवसीय प्रवास पर हैं। सीएम के आने के पूर्व कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। डॉग स्क्वायड से जांच की जा रही है।





प्रदेश में चिह्नित श्रीराम वन गमन पथ के 23 स्थलों का विकास करना है


उल्‍लेखनीय है कि श्रीरामचंद्र पथगमन न्यास का काम केंद्र सरकार की तरफ से प्रदेश में चिह्नित श्रीराम वन गमन पथ के 23 स्थलों का विकास करना है। इनमें सतना, पन्ना, कटनी, जबलपुर, नर्मदापुरम, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर जिले के स्फटिक शिला, गुप्त गोदावरी, अत्रि आश्रम, शरभंग आश्रम, अश्वमुनि आश्रम, सुतीक्ष्ण आश्रम, सिद्धा पहाड़, सीता रसोई, रामसेल, राम जानकी मंदिर, बृहस्पति कुंड, अग्निजिह्ना आश्रम, अगस्त्य आश्रम, शिव मंदिर, रामघाट, श्रीराम मंदिर, मार्कंडेय आश्रम, दशरथ घाट, सीता मढ़ी शामिल हैं।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment