....

Budget 2024: मोदी सरकार के अब तक के बजट का सफर ऐसा रहा, इन तीन वित्त मंत्रियों ने पेश की देश की आर्थिक तस्वीर



Interim Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2024 को अंतरिम बजट पेश करने वाली है. देश के मिडिल क्लास, किसान, उद्योग जगत, रियल एस्टेट सेक्टर, महिलाएं आदि सभी को बजट से कई तरह की उम्मीदें हैं. साल 2024 चुनावी वर्ष है, इस कारण इस बार का फरवरी का बजट एक अंतरिम बजट होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) अपना छठा बजट पेश करने वाली हैं. आजादी के बाद से लेकर अब तक हर साल बजट पेश किया जा रहा है. वहीं 2014 में केंद्र में मोदी सरकार के गठन के बाद से लेकर अब तक कुल तीन वित्त मंत्रियों ने देश की आर्थिक तस्वीर को बजट के जरिए पेश किया है.



मोदी सरकार में इन वित्त मंत्रियों ने पेश किया बजट


केंद्र में साल 2014 में मोदी सरकार बनने के बाद से लेकर अब तक कुल 11 बजट पेश किए जा चुके हैं और 1 फरवरी को मोदी सरकार का 12वां बजट होगा. इनमें से 10 सामान्य और 2024 के बजट को शामिल करके 2 अंतरिम बजट है. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में 2014 से 2018 के बीच तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 5 बजट पेश किए थे. वहीं 2019 का अंतरिम बजट पीयूष गोयल द्वारा पेश किया गया था. मौजूदा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2019 से 2023 के बीच 5 बार बजट पेश किया है. वहीं 1 फरवरी 2024 को पेश किया जाने वाला बजट फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण का छठा बजट होगा और ये अंतरिम बजट होगा.


आजादी से लेकर अब तक इतने बजट किए गए पेश


भारत की आजादी से लेकर अब तक देश में कुल 91 बजट पेश किए जा चुके हैं. इनमें से सामान्य बजट की संख्या 77 और 14 अंतरिम बजट पेश किए गए हैं. 1 फरवरी 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया जाने वाला अंतरिम बजट (अंतरिम बजट 2024) देश का 92 वां बजट होगा. खास बात ये है कि यह 17वीं लोकसभा का आखिरी बजट है और संसद का यह खास बजट सत्र 31 जनवरी से 9 फरवरी 2024 तक चलेगा. 

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment