....

Bhopal News: सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें- राज्य मंत्री कृष्णा गौर


Bhopal News:  पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने कहा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना का लाभ लेने से वंचित नही रहे। विभिन्न विभागों के हेल्प डेस्क के माध्यम से विभागीय योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिया जा रहा है। राज्य मंत्री कृष्णा गौर शिव नगर (वार्ड-73) में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुईं‍।



राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों को साकार करने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा में जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार हर वर्ग और विशेषकर गरीबों के कल्याण के लिये कार्य कर रही है। महिलाओं के हित में भी अनेक योजनाएँ संचालित हैं। उन्होंने कहा कि शासकीय योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाए। राज्य मंत्री कृष्णा गौर ने केन्द्र और राज्य सरकार की अनेक उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार विकास के क्षेत्र में कार्य कर रही है। क्षेत्र में विकास कार्यों को करने में कमी नहीं रहेगी।


राज्य मंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में विभिन्न योजनाओं के लाभ दिलाने के साथ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया है। आधार सहायता केन्द्र, आधार कार्ड अपडेशन के लिये उपलब्ध है। साथ ही आयुष्मान योजना के कार्ड भी बनाये जा रहे हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री स्वनिधि निर्माण योजना की हितग्राही सविता कुशवाह सहित अन्य हितग्राहियों ने उन्हें योजना में मिले लाभ से उनके जीवन में आए बदलाव की चर्चा की। हितग्राही ने बताया कि वह अब आत्मनिर्भर बन रहे हैं। हितग्राहियों ने योजनाओं और सरकार की सराहना की। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्थानीय पार्षद राजू राठौर ने स्वागत उद्बोधन दिया। पार्षद शकुर सिंह लोधी, पूर्व पार्षद श्री गणेश राम नागर सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment