....

Rahul Dravid: टेस्ट में 5 डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं राहुल द्रविड़, जन्मदिन पर जानिए उनके बड़े रिकॉर्ड


 Rahul Dravid: टीम इंडिया के हेड कोच और पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) 11 जनवरी को अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। राहुल द्रविड़ अभी टीम इंडिया के साथ है, अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने जा रही है।



राहुल द्रविड़ ने सभी फॉर्मेट में 24,208 रन बनने के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।


राहुल द्रविड़ टेस्ट में पांच दोहरे शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। यह शतक जिम्बाब्वे (नाबाद 200 रन), इंग्लैंड (217 रन), न्यूजीलैंड (222 रन), ऑस्ट्रेलिया (233 रन) और पाकिस्तान (270 रन) के खिलाफ बनाए थे।


2006 में राहुल द्रविड़ ने लगातार सात टेस्ट मैचों में कम से कम एक अर्धशतक बनाया। लगातार 6 टेस्ट में 50+ स्कोर का यह रिकॉर्ड विजय हजारे, चंदू बोर्डे, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर और सदगोपन रमेश ने के साथ है।


राहुल द्रविड़ हर टेस्ट खेलने वाले देश के खिलाफ शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी हैं। वहीं विदेशी धरती पर हर टेस्ट प्लेइंग नेशन के खिलाफ शतक बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।


राहुल द्रविड़ लगातार चार पारियों में टेस्ट शतक लगाने वाले केवल तीन बल्लेबाजों में से एक हैं। द्रविड़ ने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन मैचों में 115, 148, 217 और 100* का स्कोर बनाकर यह उपलब्धि हासिल की।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment