....

Rajya Sabha Polls 2024: 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव, अधिसूचना जारी

Rajya Sabha Polls 2024: चुनाव आयोग ने सोमवार को राज्यसभा की 56 सीटों के चुनाव का ऐलान कर दिया। 15 राज्यों की इन सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव होगा। गौरतलब है कि 13 राज्यों के 50 राज्यसभा कैंडिडेट की सदस्यता 2 अप्रैल को खत्म हो रहे हैं। 6 अन्य सीटें 3 अप्रैल को खाली होंगी।




इन राज्यों में होगा चुनाव


कुल 13 राज्यों में ये चुनाव होगा। उत्तर प्रदेश में 10, महाराष्ट्र में 6, बिहार में 6, पश्चिम बंगाल में 5, मध्य प्रदेश में 5, गुजरात में 4, कर्नाटक में 4, आंध्र प्रदेश में 3, तेलंगाना में 3, राजस्थान में 3, ओडिशा में 3, उत्तराखंड में 1, छत्तीसगढ़ में 1, हरियाणा में 1, और हिमाचल प्रदेश में 1 सीटों पर चुनाव होना है।


राज्यसभा चुनाव

राज्यसभा चुनाव




राज्यसभा पोल का नोटिफिकेशन जारी


8 फरवरी को राज्यसभा की सीटों के लिए नोटिफिकेशन जारी होंगे। 15 फरवरी तक नामांकन भरा जा सकता है। 16 फरवरी को नामांकन की जांच की जाएगी। 20 फरवरी तक नाम वापस लिया जा सकता है। 27 फरवरी को वोटिंग होगी। वोटिंग सुबह 9 से शाम 4 बजे तक होगी। इसी दिन शाम 5 बजे से काउंटिंग होगी। 29 फरवरी से पहले चुनाव कार्य पूरे हो जाएंगे।


गौरतलब है कि राज्यसभा के सदस्य का कार्यकाल 6 साल का होता है। एक तिहाई सदस्य हर दो साल बाद रिटायर होते हैं। राज्यसभा के सदस्यों का चुनाव राज्यों की विधानसभा के जरिए किया जाता है। 

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment