भोपाल: भाजपा विधायक दल की बैठक 11 दिसंबर दिन सोमवार को भोपाल में होगी। राजधानी भोपाल स्थित भाजपा कार्यालय में सोमवार को विधायक दल की बैठक होगी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, विधायक दल की बैठक तकरीबन चार बजे शुरू होगी। विधायक दल की बैठक में सभी नवनिर्वाचित विधायकों के साथ भाजपा पर्यवेक्षक हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष डॉ के लक्ष्मण एवं पार्टी की राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा मौजूद रहेंगे।
बता दें कि भाजपा कार्यालय में विधायक दल की बैठक को लेकर तैयारी चल रही है। इस बैठक में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस समाप्त हो जाएगा।
हालांकि, अभी निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, वीडी शर्मा, राकेश सिंह सहित कई नेताओं के नाम रेस में हैं।
मध्य प्रदेश की 230 सीटों में से भाजपा ने 163 सीटों पर कब्जा किया, जबकि कांग्रेस के हाथ में महज 66 सीटें ही आईं और इसी के साथ ही कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ का एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनने का सपना चकनाचूर हो गया।
0 comments:
Post a Comment