....

IPO Business: 18 दिसंबर को खुलने जा रहा है मुथूट माइक्रोफिन का आईपीओ, 960 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में कंपनी



Muthoot Microfin IPO: साल 2023 के खत्म होने से पहले मुथूट माइक्रोफिन (Muthoot Microfin) भी अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रही है. मुथूट माइक्रोफिन का आईपीओ 18 दिसंबर 2023 को खुलेगा और निवेशक 20 दिसंबर तक आईपीओ में आवेदन कर सकेंगे. कंपनी आईपीओ के जरिए 960 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. आने वाले दिनों में कंपनी आईपीओ के प्राइस बैंड की घोषणा करेगी. 



अक्टूबर महीने शेयर बाजार के रेग्यूलेटर सेबी ( Securities and Exchange Board of India) ने मुथूट माइक्रोफिन को आईपीओ लॉन्च करने को लेकर अपनी मंजूरी दे दी थी. मुथूट माइक्रोफिन मुथूत फाइनेंस की सब्सिडियरी कंपनी है. एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ 15 दिसंबर को खुलेगा. मुथूट माइक्रोफिन 760 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू यानि नए शेयर्स जारी कर और 200 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल के जरिए जुटाएगी. 


मुथूट माइक्रोफिन देश की पांच बड़ी एनबीएफसी - एमएफआई कंपनियों में शुमार है जिसका 9200 करोड़ रुपये का एसेट है. मुथूट माइक्रोफिन ने 2018 में ही आईपीओ लॉन्च करने के लिए डॉफ्ट पेपर दाखिल किया था. सेबी से उसे मंजूरी मिल गई थी. लेकिन बाजार के सेंटीमेंट खराब होने के चलते तब कंपनी ने आईपीओ लेकर नहीं आई. 


कंपनी के प्रमोटर्स में थॉमस जान मुथूत, थॉमस मुथूत, थॉमस जॉर्ज मुथूत, प्रीति जॉन मुथूत, रेमी थॉमस और नीना जॉर्ज ऑफर फॉर सेल के जरिए आईपीओ में 150 करोड़ रुपये से शेयर्स बेचेंगे. जबकि ग्रेटर पैसेफिक कैपिटल ऑफर फॉल सेल के जरिए 50 करोड़ रुपये के शेयर्स ऑफलोड करेगी. मुथूत माइक्रोफाइनेंस समेत प्रमोटर्स की कंपनी में 69.08 फीसदी हिस्सेदारी है. जबकि 28.53 फीसदी शेयर्स पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है. कंपनी ने आईपीओ में  एम्पलॉय के लिए शेयर्स रिजर्स रखे हैं. 


वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 203 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. मार्च 2023 कंपनी का ग्रॉस लोन पोर्टफोलियो 9200 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी के 2.77 मिलियन कस्टमर्स हैं. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, जेएम फाइनैंशियल और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स है.

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment