....

Dunki Box Office Collection: दुनियाभर में 'डंकी' का ताबड़तोड़ कलेक्शन



Dunki Box Office Collection: शाहरुख खान स्टारर और राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'डंकी' का दुनियाभर में जादू चल गया है. पठान और जवान के बाद किंग खान की तीसरी फिल्म ने भी वर्ल्डवाइड शानदार कारोबार करके एक्टर को एक और ब्लॉकबस्टर दे दी है. 'डंकी' ने जहां दुनियाभर में 300 करोड़ के क्लब में एंट्री ले ली तो वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस में भी 200 करोड़ के करीब आ पहुंची है.



'डंकी' के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटंनमेंट की मानें तो 'डंकी' ने 9 दिनों के कलेक्शन के साथ 350 करोड़ क्लब में शामिल होने के करीब आ गई है. रेड चिलीज एंटरटंनमेंट ने पोस्टर शेयर कर जानकारी दी है कि 9 दिनों में 'डंकी' ने 340.10 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. 


अब तक का वर्ल्डवाइड कलेक्शन


दिन कुल आंकड़े

Day 1 ₹ 58 करोड़

Day 2 ₹ 103.4 करोड़ 

Day 3 ₹ 157.22 करोड़ 

Day 4 ₹ 211.13 करोड़  

Day 5 ₹ 256.40 करोड़  

Day 6 ₹ 293.13 करोड़

Day 7 ₹ 305 करोड़ 

Day 8 ₹ 323.77 करोड़ 

Day 9 ₹ 340.10 करोड़


क्या है 'डंकी' की कहानी?

'डंकी' की कहानी की बात करें तो ये चार दोस्तों की कहानी है जो विदेश जाने का ख्वाब देखते हैं. हालांकि पासपोर्ट और वीजा न होने के चलते उन्हें अपना सपना पूरा होता नहीं दिखता और वे चोर रास्ते से विदेश निकल जाते हैं. इस दौरान उन्हें काफी परेशानियों से होकर गुजरना पड़ता है. फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में हैं और उनके साथ तापसी पन्नू की शानदार केमिस्ट्री दिखाई दी हैं. इसके अलावा 'डंकी' में विक्की कौशल और बोमन ईरानी का खास रोल है.


85 करोड़ के बजट में बनी 'डंकी'

बता दें कि शाहरुख खान की 'डंकी' का बजट 85 करोड़ बताया जा रहा है. फिल्म 'सालार' जैसी बड़ी फिल्म के पर्दे पर होते हुए भी न सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि वर्ल्डवाइड भी अच्छी कमाई कर रही है.

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment