....

MP New CM : मोहन यादव बोले, जनता के सेवक के रूप में मिली जिम्मेदारी, उमा भारती से की मुलाकात



भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद डा. मोहन यादव बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। शपथ ग्रहण समारोह राजधानी के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होगा, जिसकी तैयारियां तेजी से की जा रही हैं। इससे पूर्व मंगलवार सुबह डा. मोहन यादव ने मीडियाकर्मियों से चर्चा में कहा कि मैं भाजपा का एक सामान्य कार्यकर्ता हूं, मैंने इस नई जिम्मेदारी को सेवक की तरह लिया है। सेवा की भावना के आधार पर जनता के बीच में हम क्या कर सकते हैं, लगातार उसी दिशा में काम कर रहे हैं और आगे भी करेंगे।



 

शपथ ग्रहण में आएंगे प्रधानमंत्री,केंद्रीय गृह मंत्री,


शपथ ग्रहण को लेकर मोहन यादव ने कहा कि कल शपथ ग्रहण समारोह होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसमें शामिल होंगे। फिलहाल इसी की तैयारी कर रहे हैं। प्रदेश में भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनी है। भाजपा को पूरा देश वर्तमान में एक विशेष निगाह से देखता है।


उमा भारती और नरोत्तम से की मुलाकात


डा. मोहन यादव ने बुधवार सुबह प्रदेश के निवृतमान गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा के बंगले पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की। नरोत्तम ने डा. मोहन यादव का आत्मीय स्वागत किया और इस नई जिम्मेदारी के लिए उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दीं। बाद में उन्‍होंने मप्र की पूर्व सीएम उमा भारती से भी मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment