....

Gold And Silver Price In MP: ऊंचे दामों पर ग्राहकी का सपोर्ट नहीं मिलने से सोना-चांदी में मंदी



Gold and Silver Price: भारतीय सराफा बाजारों में ऊंचे दामों पर ग्राहकी का सपोर्ट नहीं मिलने के कारण सोने और चांदी की कीमतों में पुन: आंशिक गिरावट दर्ज की गई। लग्नसरा का पहला दौर लगभग सिमटने को है, जिसके चलते सराफा बाजारों मे ग्राहकी धीरे-धीरे कमजोर होती जा रही है। इसके चलते ज्वेलर्स ने ही दोनों धातुओं के दाम आंशिक रूप से घटा दिए। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में दोनों धातुओं के दामों में कोई खास परिवर्तन नहीं देखा गया।




कामेक्स पर सोना 2039 डालर प्रति औंस और चांदी 24.17 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई। इधर, इंदौर में सोना कैडबरी 100 रुपये घटकर 62650 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी भी 100 रुपये घटकर 74350 रुपये प्रति किलो रह गई। कामेक्स सोना ऊपर में 2039 तथा नीचे में 2031 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 24.17 व नीचे में 23.98 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।


रतलाम सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम


सोना स्टैंडर्ड 64000 रुपये तथा सोना रवा 63950 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी चौरसा 75500 रुपये तथा चांदी टंच 75600 रुपये प्रति किलो रही।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment