....

MP Election: मध्य प्रदेश चुनाव में मिली हार पर कमल नाथ आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से दे सकते हैं इस्तीफा


 भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद कमल नाथ आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं। कमल नाथ आज दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं।



सूत्रों की माने तो कांग्रेस नेतृत्व कमल नाथ को पार्टी के राज्य इकाई के प्रमुख पद से इस्तीफा देने के लिए कह सकता है। दरअसल मध्य प्रदेश चुनाव में आईएनडीआईए के बीच सीट बंटवारे को लेकर कमल नाथ ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव और जेडीयू नेता नीतीश कुमार सहित कई नेताओं पर टिप्पणियां की थी।


मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा चार सीटों पर और जेडीयू एक सीट पर चुनाव लड़ना चाह रही थी, लेकिन कमल नाथ इन सीटों को लेकर सहमत नहीं हुए। इसको लेकर भी देशभर में आईएनडीआईए की एकता को लेकर सवाल उठने लगे थे।


कमल नाथ ने दिल्ली जाने से पहले सोमवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। सोमवार को वे किसी भी कांग्रेस नेता से नहीं मिले, इसको लेकर भी दिल्ली में कांग्रेस नेतृत्व नाराज हो गया है।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment