....

Sam Bahadur: सचिन तेंदुलकर से मिले विक्की कौशल, मास्टर ब्लास्टर ने फिल्म 'सैम बहादुर' के लिए कही ये बात



Sachin Tendulkar On Sam Bahadur: भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ पर बनी फिल्म लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. यह फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है. भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ पर बनी फिल्म का नाम सैम बहादुर है, वहीं एक्टर विक्की कौशल ने सैम मानेकशॉ का किरदार निभाया है. बहरहाल, अब पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने फिल्म सैम बहादुर और एक्टर विक्की कैशल की जमकर तारीफ की.



'सैम बहादुर शानदार फिल्म है... यह फिल्म सबको देखना चाहिए'


दरअसल, सचिन तेंदुलकर ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में सचिन तेंदुलकर एक्टर विक्की कौशल संग नजर आ रहे हैं. साथ ही तस्वीर में मास्टर ब्लास्टर की वाइफ अंजली तेंदुलकर दिख रही हैं. सचिन तेंदुलकर ने फोटो कैप्शन में लिखा- सैम बहादुर शानदार फिल्म है... यह फिल्म सबको देखना चाहिए. सभी पीढ़ी के लोग सैम बहादुर देखने के बाद अपने देश के इतिहास को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे. साथ ही जान पाएंगे कि किस तरह सैम मानेकशॉ ने त्याग किया.



'विक्की कौशल की एक्टिंग देख ऐसा लगा मानो सैम मानेकशॉ सच में हमारे सामने हैं'


इसके अलावा सचिन तेंदुलकर ने फिल्म में सैम मानेकशॉ का किरदार निभाने वाले एक्टर विक्की कौशल की जमकर तारीफ की. मास्टर ब्लास्टर ने अपने ट्वीट में लिखा- विक्की कौशल ने शानदार एक्टिंग की. इस एक्टिंग के बाद ऐसा लगा मानो सैम मानेकशॉ सच में हमारे सामने हैं. बताते चलें कि पिछले दिनों भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ पर बनी फिल्म सैम बहादुर रिलीज हुई. इस फिल्म में विक्की कौशल ने सैम मानेकशॉ का किरदार निभाया है.


Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment