....

Rajasthan Election Result: राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपेंगे अशोक गहलोत



सीएम अशोक गहलोत शाम साढ़े पांच बजे राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचेंगे और अपना इस्तीफा सौंपेंगे. राजस्थान में बीजेपी जीत की ओर बढ़ती दिख रही है. रुझानों में वह कांग्रेस से कहीं आगे और बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी है. ऐसे में अब कांग्रेस की मौजूदा सरकार का जाना तय हो गया. रुझानों को देखते हुए बीजेपी के खेमे में जहां राजतिलक की तैयारी चल रही है तो वहीं सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपेंगे. 


उधर, रूझानों को देखने के बाद कांग्रेस के खेमे में मायूसी छा गई है तो दूसरी तरफ बीजेपी के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. कार्यकर्ताओं में जयपुर में ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाते और एक-दूसरे को मिठाई खिलाते नजर आए. बता दें कि 10 में से छह एग्जिट पोल में राजस्थान में बीजेपी की जीत का अनुमान जताया गया था. वहीं, एग्जिट पोलों के अनुमानों के इतर शनिवार शाम को सीएम गहलोत ने कांग्रेस के स्पष्ट बहुमत का दावा किया था लेकिन रविवार को जैसे ही वोटों की गिनती शुरू हुई परिणाम उससे अलग नजर आ रहे हैं और कांग्रेस पिछड़ रही है.


2018 की तुलना में कम हुई कांग्रेस की सीट

अभी तक के रुझानों में राजस्थान में कांग्रेस बहुमत से काफी पीछे है. यहां बहुमत के लिए 101 सीटों की दरकार है लेकिन कांग्रेस को रुझानों में अभी 69 सीटें मिलती दिख रही हैं जो कि 2018 के चुनाव से काफी कम है. दूसरी तरफ बीजेपी बहुमत की तरफ बढ़ रही है. वह 115 सीटों पर आगे चल रही है. 


उधर, राजस्थान में रुझानों के बीच कुछ सीटों पर हार जीत का फैसला हो गया है. जमवारामगढ़, चोरासी, पिंडवाड़ा आबू, मनोहर ताना, किशनपोल, नागौर, डेगाना और मेड़ता सिटी पर नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. आपको बता दें कि चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में शामिल हुई डॉ. ज्योति मिर्धा चुनाव हार गई हैं. उन्हें नागौर में कांग्रेस के हरेंद्र मिर्धा ने हराया है.

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment