....

आपकों बता दूं कि कांग्रेस पार्टी में बिखराव है, कमल नाथ जी पार्टी का रफू करवाएं- रविशंकर प्रसाद

 जबलपुर। जबलपुर में पत्रकारवार्ता के दौरान भाजपा नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद बोले- आप नेताओं पर ED के श‍िकंजे के सवाल पर बोले जैसी करनी वैसी भरनी। आगे कहा- भाजपा तीनों प्रदेश राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव जीत रही है। मध्य प्रदेश विकास में आगे बढ़ा है। यह तभी होता है, जब स्थाई और विश्वास की सरकार आती है। भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के बयान पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने कहा-रविशंकर प्रसाद पहले खुद तो कहीं से चुनाव जीत कर बताएं।


बोले-कमल नाथ जी पार्टी का रफू करवाएं

पीएम अभी तक 38 बार मध्य प्रदेश आ चुके हैं, जबकि पीएम रहे मनमोहन सिंह दस वर्षों में सिर्फ चार बार प्रदेश आए। हमारी सरकार विकास के काम में अल्प संख्यक वर्ग से कोई पक्षपात नहीं करती है। आपकों बता दूं कि कांग्रेस पार्टी में बिखराव है। कमल नाथ जी पार्टी का रफू करवाएं। छिंदवाड़ा में राहुल गांधी के तस्वीर नहीं है। कमल नाथ की तस्वीर है।

हमारी सरकार कोई पक्षपात नहीं करती है

सनातन का अपमान होता है तो कांग्रेस नेता क्यों चुप रहते हैं। मंदिर के निर्माण में रोड़े अटकाने वाले राजनीतिक हिंदू हैं। सनातन हिंदू नहीं है। एपल फोन से जुड़े सवाल पर कहा - लगता है कांग्रेस नेता होमवर्क नहीं करते।

एपल ने पहले ही चेता दिया था। ऐसी स्थिति भारत ही नहीं बल्कि 150 देशों में हैं। फिर भी सरकार ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।



सीएम शिवराज सिंह ने अच्छा काम किया

सीएम शिवराज सिंह हमारे वरिष्ठ नेता हैं, उन्होंने अच्छा काम किया है। बिहार में जातिगत जनगणना के विरोध के सवाल पर कहा -भाजपा बिहार में जातिगत जनगणना के विरोध में नहीं है। बिहार में जातिगत जनगणना पक्षपात पूर्ण की जा रही है।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment