....

भोपाल में पुरानी जेल स्थित स्ट्रांग रूम पहुंचे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन, मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा


भोपाल। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन गुरुवार को राजधानी में अरेरा हिल्स पर स्थित पुरानी जेल में मतगणना स्थल पहुंचे और 03 दिसंबर को होने वाली मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया। यहां पर भोपाल के सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना होगी। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर आशीष सिंह भी उनके साथ थे, जिन्होंने उन्हें मतगणना के लिए की जा रही व्यवस्थाओं और तैयारियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया।



तैयारियों का लिया समग्र जायजा

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने विधानसभावार बनाए गए मतगणना कक्षों में जाकर तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही डाक मतपत्रों की गणना के लिए की जा रही तैयारियों, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को भी देखा। उन्होंने मतगणना के लिए लगाई जा रही टेबलों, मतगणना कार्य में संलग्न अमले की संख्या, सुरक्षा व्यवस्था, डाक मतपत्रों की संख्या आदि के बारे में जानकारी ली। बाद में उन्होंने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। साथ ही मतगणना स्थल परिसर में रूके हुए निर्वाचन अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों से चर्चा की तथा सीसीटीवी के माध्यम से कक्ष से ही स्ट्रांग रूम की मानीटरिंग संबंधी व्यवस्था को देखा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन मतगणना व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए। इस दौरान उन्होंने मतगणना की तैयारियों में जुटे अमले को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।


सुबह 08 बजे शुरू होगी मतगणना

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने निर्देश दिए कि विधानसभा निर्वाचन-2023 की मतगणना तीन दिसम्बर को सुबह आठ बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती के साथ शुरू होगी। सुबह 8:30 बजे से ईवीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारंभ होगी। मतगणना के दिन विद्युत की सतत् आपूर्ति हो और किसी भी वजह से मतगणना प्रभावित न हो, यह सुनिश्चित करें। मतगणना स्थल पर सभी व्यवस्थाएं सुचारू तरीके से उपलब्ध रहें। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अनुराग शर्मा, नोडल मतगणना संदीप केरकेट्टा, डिप्टी डीईओ रविशंकर राय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment