....

14 नवंबर को CM नीतीश कुमार के खिलाफ मौन धरने पर बैठेंगे मांझी, बोले- दलित समाज को किया जलील



 पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने सोमवार को नीतीश के खिलाफ मौन धरने पर बैठने का एलान कर दिया है। नीतीश कुमार की कुछ दिनों पहले विधानसभा में विधानसभा में आरक्षण बिल के दौरान मांझी से झड़प हो गई थी। इस दौरान उन्होंने मांझी से तू-तड़ाक के लहजे में बात कर दी। उन्होंने कहा था कि इनको सीएम बनाना उनकी मूर्खता था।



नीतीश कुमार के इस आचरण से पूर्व सीएम बहुत आहत हुए हैं। उन्होंने नीतीश के कुमार के खिलाफ मौन धरने का फैसला किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मेरे अपमान के सहारे पूरे दलित समाज को जलील करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ कल 14 नवंबर को सुबह 11.30 बजे पटना उच्च न्यायलय के निकट अंबेडकर स्मारक पर एक मौन प्रदर्शन का आयोजन किया है। इस मौन प्रदर्शन में सभी संगठनों के साथ-साथ मैं भी उपलब्ध रहूंगा। जय बिहार।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment