....

मशरूम की खेती से हर महीने लाखों की कमाई, बिहार के इस किसान ने दिखाई सफलता की राह


 मशरूम को ग्रामीण इलाकों में अनोखे नामों से जाना जाता है. इसके बारे में कई ऐसी कहानियां हैं, जो लोगों ने जानकारी के अभाव में बना दी थीं. ऐसे लोग इससे दूर भागते थे. मगर, बिहार के एक किसान ने इसी मशरूम को अपनाकर सफलता की ऐसी कहानी लिख दी, जो आज कई किसानों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुकी है. बिहार के पूर्णिया के किसान राजकुमार यादव ने अपने आइडिया पर मेहनत से काम करके इसे लाखों रुपये कमाने का जरिया बना लिया. राजकुमार कई वैरायटी की मशरूम उगाते हैं. वो इससे काफी मुनाफा भी कमा रहे हैं. आइए उनकी सफलता की कहानी पर एक नजर डालते हैं.  



मशरूम को लेकर बढ़ी जागरूकता से पहुंचा फायदा 

मशरूम के गुणों को लेकर छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में पिछले कुछ सालों से जागरूकता आई है. अब यह लोगों की थाली में एक पौष्टिक सब्जी के तौर पर अपनी जगह बना चुका है. राजकुमार को यह आइडिया मुंबई से आया. वह काफी समय से मशरूम की खेती की इच्छा रखते थे. मगर, जानकारी के अभाव में इसे शुरू नहीं कर पा रहे थे. फिर उन्होंने मुंबई से इस बारे में जानकारी जुटाई. सारी बारीकियां समझ लेने के बाद उन्होंने इस खेती में हाथ डाला. आज वह और उनका मशरूम पूरे पूर्णिया में फेमस हो चुका है. 


6 वैरायटी के मशरूम, 2000 रुपये तक कीमत 

राजकुमार लगभग 6 वैरायटी के मशरूम का उत्पादन फिलहाल कर रहे हैं. इससे उन्हें आसानी से 1 लाख रुपये से ज्यादा की हर महीने कमाई हो जाती है. उन्होंने गुणवत्ता को अपना मंत्र बनाया हुआ है. वह कभी भी इससे समझौता नहीं करते. यही वजह है कि उनके पास आर्डर की कोई कमी नहीं है. उनके मशरूम की डिमांड बढ़ती ही जा रही है. उनके यहां ओस्टर, पिंक, बटर, काजू, यलो और ब्लैक किस्म की मशरूम उपलब्ध होती है. इनकी कीमत 200 से 2000 रुपये प्रति किलोग्राम तक है. 


गलियों में घूम-घूम कर बेचा मशरूम 

अपनी मेहनत को लोगों की थाली तक पहुंचाने के लिए राजकुमार ने कठिन परिश्रम किया. उन्होंने बाइक से गलियों में घूम-घूम कर इसका प्रचार किया. साथ ही वह खुद ही होम डिलिवरी करने चले जाते हैं. एक कॉल पर वह ताजा मशरूम आपके घर पहुंचा देते हैं. 

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment