....

विपक्ष के नेताओं को जेल में डालना चाहती है बीजेपी, सीएम केजरीवाल को ED का समन मिलने पर बोले राघव चड्ढा

 दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशायल द्वारा समन मिला है। जिसके बाद आम आदमी पार्टी भाजपा पर निशाना साध रही है। सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि बीजेपी सीएम केजरीवाल को जेल में डालना चाहती हैं। आप नेता ने कहा कि जब से झारखंड में हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने हैं। उनकी लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है। इसके साथ ही वे अगली गिरफ्तारी सोरेन की करेंगे। राघवने कहा कि अगली गिरफ्तारी राजद नेता तेजस्वी यादव की हो सकती है। उन्होंने कहा कि ये सिलसिला थमेगा नहीं। इसके बाद बीजेपी एजेंसिया जिस प्रदेश में प्रवेश करेंगी, वह पश्चिम बंगाल है।



राघव चड्ढा ने कहा कि यदि आप विपक्ष के शीर्ष नेतृत्व या पार्टी अध्यक्षों को जेल में डाल देंगे, तो सिर्फ भाजपा ही दौड़ में भाग लेगी और जीत हासिल करेगी। इसी कर्ज पर एक रणनीति बनाई गई है। जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पहली गिरफ्तारी होने जा रही है। आप सांसद ने कहा, 'यदि नेताओं को इस तरह से गिरफ्तार किया गया तो लोकतंत्र की नींव कमजोर हो जाएगी। भाजपा को हार का डर सता रहा है।'

भाजपा चुनाव के हार से डरी है

सांसद चड्ढा ने कहा, 'अगर I.N.D.I.A गठबंधन का एक उम्मीदवार इलेक्शन लड़ता है तो भाजपा की सीटें कम होती हैं। बीजेपी को हार का डर सता रहा है। इसलिए विपक्षी के शीर्ष नेताओं को सलाखों के पीछे डाल रही है। कोई नेता जेल में होगा तो चुनाव लड़ नहीं पाएगा और अदालत के चक्कर काटता रहगा।'

95 फीसदी मामले विपक्षी नेताओं के खिलाफ

राघव चड्ढा ने कहा कि भाजपा की अगली नजर झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर है। ऐसे में वह सीएम सोरेन को गिरफ्तार करेंगे। उन्होंने कहा, '2014 के बाद के केंद्रीय एजेंसियों द्वारा दर्ज किए 95 फीसदी मामले विपक्षी लीडर्स के खिलाफ है। यदि इन नेताओं ने आत्मसमर्पण नहीं किया तो उन्हें चुनाव से पहले गिरफ्तार किया जा सकता है।'

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment