....

समंदर में जा गिरा यूएस नेवी का विमान, 9 घातक मरीन कमांडो ने तैरकर बचाई जान



अमेरिकी नौसेना का एक बड़ा विमान मरीन कॉर्प्स बेस हवाई के रनवे से आगे निकलने के बाद केनोहे खाड़ी में जा गिरा. सूत्रों ने बताया कि विमान में नौ लोग सवार थे और वे सभी किनारे पर पहुंच गये. हालांकि विमान समंदर में डूब गया. 



सूत्रों के मुताबिक सभी घायलों को बेहद मामूली चोटें आई हैं. वे खुद से तैरकर किनारों तक पहुंचे हैं. यूएस मरीन कॉर्प्स के प्रवक्ता गनरी सार्जेंट ऑरलैंडो पेरेज़ ने समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि ये एक टोही विमान था जिसका इस्तेमाल सैन्य निगरानी के लिए किया जाता था. विमान का नाम बोइंग पी8 पोसीडॉन है.


पी-8 ए पोसीडॉन का इस्तेमाल अक्सर पनडुब्बियों की निगरानी और उन पर हमला करने के लिए किया जाता है. इसके अलावा टोही और खुफिया जानकारी इकट्ठा करने में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. इस विमान को बोइंग ने विकसित किया है.


कितनी कीमत?

पी-8 विमान के कई वेरिएंट्स हैं, हर वेरिएंट को बोइंग डिफेंस, स्पेस एंड सिक्योरिटी विकसित करती है. पी-8 विमान की औसत कीमत 150 मिलियन डॉलर है. 

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment