....

आचार संहिता का उल्लंघन, छतरपुर में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह सहित 60 लोगों पर मामला दर्ज


 छतरपुर में आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह सहित 60 लोगों पर मामला दर्ज़ किया गया है. विक्रम सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,छतरपुर ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा, "अपर कलेक्टर छतरपुर का प्रतिवेदन प्राप्त हुआ था जिसमें उल्लेख था कि ज़िले में आचार संहिता लागू होने के बावजूद कुछ लोगों के द्वारा थाना बिना अनुमति के थाना परिसर खजुराहो के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया. 2 नामजद और 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज़ किया गया है. इसमें कांग्रेस प्रत्याशी भी शामिल हैं."



बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. कांग्रेस पार्षद सलमान खान की मौत को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शनिवार (18 नवम्बर) को खजुराहो पहुंचे थे. उन्होंने मृतक के परिजन से घर पहुंच कर मुलाकात की. इसके साथ ही दिग्विजय सिंह वहीं पर धरने पर बैठ गए.


उन्होंने कहा कि जब तक हत्या के आरोपी अरविंद पटेरिया की गिरफ्तारी नहीं होती है, तब तक वह यहां से नहीं जाएंगे. हत्या के आरोपी बीजेपी उम्मीदवार अरविंद पटेरिया की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मृतक का पार्थिव शरीर लेकर खजुराहो थाना में धरना देने पहुंचे थे. 

हालांकि दिग्विजय सिंह ने रविवार को धरना समाप्त कर दिया. 

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment