उत्तरकाशी। राष्ट्रीय राजमार्ग और बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) के प्रबंध निदेशक महमूद अहमद ने पत्रकारवार्ता की। उन्होंने कहा कि हम अब उस स्तर पर आ गए हैं, जहां हमने कल से 2-3 और विकल्पों पर काम करना शुरू कर दिया है।
2 दिन में पूरी होगा ड्रिलिंग का काम
महमूद अहमद ने कहा कि हमने एसजेवीएनएल को वर्टिकल ड्रिलिंग करने के लिए कहा है। हमने उन स्थानों की पहचान की है, जहां ड्रिलिंग बेहतर हो सकती है। लगभग 15 मीटर की ड्रिलिंग पूरी हो चुकी है। हमने एक स्थान की पहचान की है, जहां हमारा अनुमान है कि कुल 86 मीटर की ड्रिलिंग की जानी है। 15 मीटर हो चुकी है। हमें लगता है कि यह अगले 2 दिनों में पूरा हो जाएगा।
हमारे पास 15 दिनों का लक्ष्य
महमूद अहमद ने कहा कि हमें उम्मीद है कि अगले दो दिन बाद से यानी 28 नवंबर से इसकी ड्रिलिंग शुरू होगी। यह एक लंबी प्रक्रिया है। हमारे पास 15 दिनों का लक्ष्य है। हम एक ड्रिफ्ट टनल भी बनाना चाहते हैं, डिजाइन बना लिया है और मंजूरी दे दी है। हम इन विभिन्न पक्षों पर काम कर रहे हैं। बड़कोट की ओर से ड्रिलिंग करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
0 comments:
Post a Comment