....

विशाखापत्तनम में भारत-ऑस्ट्रेलिया की जंग, यहां देखें हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट व ड्रीम 11


 विश्व कप 2023 खत्म होने के चार दिन बाद 23 नवंबर (गुरुवार) से भारत-ऑस्ट्रेलिया पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत वर्ल्ड कप खेले कई खिलाड़ी इस सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं है। इस टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के कंधों पर है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मुकाबला डॉ विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। ऋतुराज गायकवाड़ को पहले तीन मैचों के लिए उपकप्तान बनाया गया है। आखिरी दो मैचों में श्रेयस अय्यर वाइस कैप्टन होंगे।




टी20 सीरीज के सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होंगे। लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप और लाइव स्पोर्ट्स 18 और कलर्स सिनेप्लेक्स चैनल पर देख सकते हैं।




भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 हेड टू हेड 


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 टी20 मैच खेले गए हैं। जिनमें टीम इंडिया ने 15 और कंगारू ने 10 मुकाबले जीते हैं। एक मैच का परिणाम नहीं निकला। दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच 22 सितंबर, 2007 को खेला गया था। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 15 रनों से जीत दर्ज की थी। वहीं, आखिरी मुकाबला 25 सितंबर 2022 को हुआ, जिसे मैन इन ब्लू ने 6 विकेट से जीता था।


विशाखापत्तनम पिच रिपोर्ट 


डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी मानी जाती है। यहां अब तक तीन टी20 मैच खेले गए हैं। जिसमें गेंदबाज हावी रहे हैं। 2016 में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में श्रीलंका टीम भारत के सामने 82 रन पर सिमट गई थी।


भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टी20 मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 


भारत


ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार।


ऑस्ट्रेलिया


मैथ्यू वेड (कप्तान), ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, आरोन हार्डी, नाथन एलिस, सीन एबॉट, जेसन बेहरेनडॉर्फ, एडम जम्पा।


भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 ड्रीम11 (India Vs Australia T20 Dream11)


विकेटकीपर- ईशान किशन


बल्लेबाज- यशस्वी जयसवाल, मैथ्यू वेड, ऋतुराज गायकवाड़, ट्रेविस हेड (उपकप्तान)


गेंदबाज- एडम जम्पा, नाथन एलिस, अर्शदीप सिंह


ऑलराउंडर- ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), अक्षर पटेल, मार्कस स्टोइनिस


Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment