....

राहुल गांधी बोले- पीएम ने कहा एमपी में 500 फैक्टियां लगवाई हैं, किसी ने ये देखी हैं?



 


नीमच। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी नीमच जिले के जावद पहुंचे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4000 किमी तक भारत जोड़ो यात्रा की है। इस यात्रा में लाखों लोग मेरे साथ चले, जहां मैंने हजारों लोगों से बात की। इस दौरान जब मैं मध्य प्रदेश के युवाओं से पूछता था- आप क्या करते हैं? जवाब आता था- कुछ नहीं करता, बेरोजगार हूं। मध्य प्रदेश के ये हालात हैं।




राहुल ने कहा कि मोदी जी कुछ दिन पहले यहां आए और कहा कि हमने मध्य प्रदेश में 500 फैक्ट्रियां लगाई हैं। इसके पहले उन्होंने 15 लाख रुपए और काले धन को मिटाने की बात कही थी। मध्य प्रदेश में किसी ने ये फैक्ट्रियां देखी हैं?


मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होना है। इसी वजह से चुनाव प्रचार के लिए बहुत ही कम समय बचा है और सभी दलों के बड़े नेता तेजी से सभाएं ले रहे हैं।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment